भारतीय सिनेमा में लगातार दो सितारे दुनिया को अलविदा कहके चले गए ,पहले इरफान खान बाद में ऋषि कपूर।
![]() |
Rishi Kapoor &Irfan Khan |
ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उनकी यादों के लिए उनके चाहने बालो के लिए ऋषि कपूर की 10 शानदार मूवी की लिस्ट लाये है ,
जो देखकर उनके साथ समय बिताने का एक अच्छा अवसर है।
ऋषि कपूर बहुत दिनों से बीमारी से लड़ रहे थे ,आज 30 अप्रैल को अंतिम सांस ली। उनको मेरी तरफ से श्रधांजलि ।
ऋषि कपूर की 10 शानदार मूवी की लिस्ट (List of 10 Best movies of Rishi Kapoor )
![]() |
Rishi Kapoor |
1.मेरा नाम जोकर (1970)
मेरा नाम जोकर 1970 की भारतीय ड्रामा फिल्म है, जिसे राज कपूर द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया था।ऋषि कपूर की पहली फिल्म भी थी। ये बहुत अच्छी फिल्म है।
2.कर्ज (1980)
कर्ज फ़िल्म के निर्देशक सुभाष घई थे,इस फ़िल्म का गीत (Ek Hasina Thi ,Ek Diwana Tha)बहुत लोकप्रिय हुआ,
जिसमे ऋषि कपूर और टीना मुनीम मुख्य भूमिका में है।
3.मुल्क(2018)
मुल्क फ़िल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था,यह एक हिंदी भाषा की ड्रामा फ़िल्म है,इस फिल्म में तापसी पन्नू , ऋषि कपूर और रजत कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
4.दीबाना (1992)
दीबाना राज कंवर द्वारा निर्देशित फ़िल्म हैऔर 1992 की भारतीय हिंदी -भाषा एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में दिव्या भारती , ऋषि कपूर और नवोदित अभिनेता शाहरुख खान , अमरीश पुरी और सुषमा सेठ के साथ सहायक भूमिकाओं में हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता रही और खान के बॉलीवुड करियर की शुरुआत की दीवाना ने 38 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में पांच प्रमुख पुरस्कार जीते ।
5.चाँदनी (1989)
चाँदनी भारतीय सिनेमा की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है , जिसका निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा ने किया है,
चांदनी को अब तक की सबसे महान भारतीय फिल्मों और चोपड़ा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है ।
37 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , जीता बेस्ट लोकप्रिय फिल्म पौष्टिक मनोरंजन प्रदान करना और कम से 35 वें फिल्म फेयर पुरस्कार , यह 10 नामांकन के लिए पत्र प्राप्त सर्वश्रेष्ठ फिल्म , जीतने सर्वश्रेष्ठ छायांकन ।
6.कपुर & सन
कपुर & सन का निर्देशन सकुन बत्रा ने किया था,इस फ़िल्म को 62 वें फिल्म फेयर पुरस्कार , कपूर एंड संस सहित पांच पुरस्कार जीते सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऋषि कपूर , सर्वश्रेष्ठ कहानी, और सर्वश्रेष्ठ पटकथा ।
इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए भी नामांकित किया गया था ।
7.अग्निपथ(2012)
कर्ज फ़िल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने किया था,
अग्निपथ ने वार्षिक फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में पांच नामांकन प्राप्त किए , और पांच आईफा पुरस्कार और चार जी सिने पुरस्कार जीते ।यह बहुत सफल फ़िल्म रही।
अग्निपथ ने वार्षिक फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में पांच नामांकन प्राप्त किए , और पांच आईफा पुरस्कार और चार जी सिने पुरस्कार जीते ।यह बहुत सफल फ़िल्म रही।
8.102 नॉट आउट
102 नॉट आउट का निर्देशन उमेश शुकला ने किया था ,यह भारतीय कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर और अभिताभ बच्चन थे।
9.बॉबी(1973)
बॉबी निर्देशन राज कपूर ने किया था ,यह एक भारतीय संगीत पर आधारित रोमांटिक फिल्म है,
यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बन गई, जो कि 1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय हिट थी।इसने बॉलीवुड में एक अमीर-बनाम-गरीब संघर्ष के साथ किशोर रोमांस की शैली को एक पृष्ठभूमि के रूप में पेश किया।
अंतिम शब्द :-
आशा करते है आप ऋषि कपूर की 10 शानदार मूवी की लिस्ट (List of 10 Best movies of Rishi Kapoor) जरूर मूवी देखेगे। और आप को कौन सी मूवी सबसे अच्छी लगी है।और उनकी एक्टिग
किस मूवी सबसे अच्छी लगती है कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आप उनके फैन हो तो उनको कमेंट करके उनको श्रधांजलि दो।
(ॐ नमः शिवाय) या (ॐ शांति) लिखकर कमेंट करने के लिये धन्यबाद।।
Post a Comment
Share My Post for Friends......
Comment for My Work