कहते हैं कि काव्य, दिल का आइना होता है। हमारी मोहब्बत की कहानी चलती रहती है, मिलना बिछड़ना लगा रहता है। बस शेर ओ शायरी ही हमें जिंदगी से जोड़े रखती हैं इसीलिए हम आप के लिए (Best 2 Line Shayari In Hindi)हिंदी में शायरी लाए है तो पेश हैं कुछ चुनिंदा रचनाएं....
Best 2 Line Shayari In Hindi :-
• पहुँच गये है कई राज़ मेरे ग़ैरों के पास,
मशवरा कर लिया था इक रोज़ अपनों के साथ
• मुमकिन नहीं की वक्त मेहरबां रहे उम्र भर
कुछ लम्हें जीने का अन्दाज भी सिखाते है
• साफ दामन का दौर तो कब का खत्म हुआ साहब,
अब तो लोग अपने धब्बों पर गुरूर करने लगे हैं
• तुम बेवफाई के उसूलों से वाकिफ नही हो अभी
बिछड़ने के बाद खैरियत नही पूछी जाती!!
• खुल जाते है असरार सभी दिल के कागज पर..!!
जज्बातों की राजदारी भी हो न सकी अल्फाज़ो से..!!
मशवरा कर लिया था इक रोज़ अपनों के साथ
• मुमकिन नहीं की वक्त मेहरबां रहे उम्र भर
कुछ लम्हें जीने का अन्दाज भी सिखाते है
• साफ दामन का दौर तो कब का खत्म हुआ साहब,
अब तो लोग अपने धब्बों पर गुरूर करने लगे हैं
• तुम बेवफाई के उसूलों से वाकिफ नही हो अभी
बिछड़ने के बाद खैरियत नही पूछी जाती!!
• खुल जाते है असरार सभी दिल के कागज पर..!!
जज्बातों की राजदारी भी हो न सकी अल्फाज़ो से..!!
Hindi 2 line shayari:-
• सर्दी गर्मी बरखा तीनों एक साथ ही बस्ते हैं...
तेरे बदन में वो जादू है सारे मौसम रहते हैं...!
• जो बाकी थी इज्जत मोहब्बत के लिए
वो अब बची थोड़ी है...
देखो मैं हंस तो रहा हूं पर कोई खुशी थोड़ी है
• हो सके तो अब कोई सौदा न करना
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ
• जिसके बदले तुम मिल जाओ ,,
देखो मैं हंस तो रहा हूं पर कोई खुशी थोड़ी है
• हो सके तो अब कोई सौदा न करना
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ
• जिसके बदले तुम मिल जाओ ,,
ऐसी नेकी की तलाश में हूं..||
Shayari In Hindi 2 line :-
• मत कीजिए हमें भूलने की नाकाम कोशिशें आपका यूं हारना हमें कतई मंज़ूर नहीं हैं
• माना की वो मोहब्बत हे आपकी,
पर उनकी मोहब्बत आप तो नहीं
• नाम बनते हैं रिस्क से शायर बनते हैं इश्क़ से
लगता है अंदर से जला जा रहा हूं क्या पता किसी से दूर जा रहा हूं|
• नाम बनते हैं रिस्क से शायर बनते हैं इश्क़ से
लगता है अंदर से जला जा रहा हूं क्या पता किसी से दूर जा रहा हूं|
Short Shayari 2 line in Hindi :-
• तबाह हो के भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है "हुज़ूर" इसकी दवाई बिकती नही
• जिस चांद के हों हज़ारों चाहने वाले वो
• जिस चांद के हों हज़ारों चाहने वाले वो
क्या समझेगा एक सितारे की कीमत
• जाते वक्त वो हाथ तक मिलाकर न गई, मैंने चाहा था जिसे सीने से लगाकर रोना।
• अच्छे भले बंदे को बुराई सिखा जाती है ये लड़की है जनाब बातों से मार जाती है
• सच्ची बात है हम सिंगल ही अच्छे है। क्योंकि आज के रिश्ते कहाँ इतने सच्चे है। यहाँ तो सब पैसों के पीछे बच्चें है।
• जाते वक्त वो हाथ तक मिलाकर न गई, मैंने चाहा था जिसे सीने से लगाकर रोना।
• अच्छे भले बंदे को बुराई सिखा जाती है ये लड़की है जनाब बातों से मार जाती है
• सच्ची बात है हम सिंगल ही अच्छे है। क्योंकि आज के रिश्ते कहाँ इतने सच्चे है। यहाँ तो सब पैसों के पीछे बच्चें है।
Post a Comment
Share My Post for Friends......
Comment for My Work