यदि आप Google पर Love Quotations In Hindi Search कर रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो ,आज हम आपके लिए Love Quotations In Hindi with image (लव कोट्स हिंदी ,हिंदी लव कोट्स ,लव शायरी) लाए हैं। इसके माध्यम से आप अपने प्यार करने वाले को Empress कर सकते हैं।
![]() |
love Shayari |
Love Quotations In Hindi With Images --
प्यार ईश्वर द्वारा दिया गया मनुष्य को एक अनमोल तोहफा है आप किसी से प्यार करते हैं तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं वह प्यार किसी भी रूप में हो सकता है माता - पिता, पति-पत्नी ,जब कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो वह हमेशा खुश रहता है उसके चेहरे पर हमेशा खुशी दिखती है।
![]() |
Love shayar |
● चाहने वालों को नहीं मिलते चाहने वाले,,
मैंने हर धोखेबाज की बाहों में सनम देखा है।
●आये हो क्या तुम ही मुझे आवाज़ दो ज़रा
आंखों का नूर छीन लिया,,,,,,,, इंतज़ार ने!
●मेरे अहबाब भी अब मेरा साथ नहीं देते।
उसकी बेवफाई अब गरीब की बेबसी लगती है।
![]() |
lover shayari |
●तू ना परखा कर मेरी मोहब्बत की पाकीज़गी को।
गुनाह के डर से तुझे आज तक जी भर के नहीं देखा।
●वो एक शख्स जो कभी मेरी दुनिया हुआ करता था।
आज वो दुनिया का है मगर मेरा नहीं है।
●मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर..
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं…
●कभी कभी मुझे भी याद कर लिया करो दोस्तों।
मैं दोस्त पुराना ही सही मगर जिंदा तो हूं।
Love Quotation In Hindi for Boys & Girls --
![]() |
Love Quotations In Hindi |
आज के Time में Boys & Girls को बहुत जल्दी Love हो जाता हैं और एक दूसरे को बहुत दिल से चाहते है एक दूसरे से अपनी बातें Share करते हैं वह खुश रहते हैं उनके लिये कोट्स।
●इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई।
●वो कहता है... कि मजबूरियां हैं बहुत... साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।
●इकरार बदलते रहते है... इंकार बदलते रहते हैं कुछ लोग यहाँ पर ऐसे है जो यार बदलते रहते हैं।
●सुकून की उडान आज परिन्दों के परों में हैं . . .
शिकारी सारे जब बंद अपने अपने घरों में हैं ..
●"हाल न पूछो हमसे हमारी मोहब्बत का,
ये उमर जीने की है मेरी और शौक तुझ पर मरने का !!
BF Hindi Quotation for Girls --
![]() |
Love Quotations In Hindi |
●“निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह, ना लिखने के काबिल छोडा ना जलाने के”
●"नादान आइने को क्या खबर...
कि एक चेहरा चेहरे के अन्दर भी होता है...!!!"
●हटाओ हाथ आँखों से, ये तुम हो जानता हूँ मैं
तुम्हें ख़ुशबू से नहीं, आहट से भी पहचानता हूँ मै
●उसने पूछा तुम्हें क्या पसंद है थोड़ी देर तक मैं उसे देखता रहा..... फिर कहा तुम पसंद हो।
●मोहब्बत में हम सिर्फ उनसे हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे है।
●मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
●दिल में धड़कन और धड़कन में तुम,
क्यों दिया धोखा अकेले रह गए हम
Romantic Love Quotation in hindi --
जब लोग प्यार में होते हैं तो वह बहुत रोमांटिक होते हैं और अपने चाहने वाले को बहुत प्यार दिखाते है, इसलिए हम आपके लिए Romantic Love Quotations In Hindi (रोमांटिक लव कोट्स) लाए हो जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
![]() |
Love Quotations In Hindi |
●एक बात सिखाई है... ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।
●मोहब्बत की महफ़िल में आज मेरा जिक्र है,
अभी तक याद हूँ उसको खुदा का शुक्र है।
●तरस रहा दिल उसकी एक झलक को इस तरह...
जैसे तरसती है समुद्र की लहर छूने को पूनम के चांद को...
●निगाहें तो बस ज़रिया हैं,इज़हार का...!!
ज़रा...मेरे दिल में झांककर देख,
एक दरिया हैं प्यार का...!!
●हम तो उनके दिल से अपना दिल जोड़ने चले थे,
पर उन्होंने तो दिल ही किसी और को दे दिया।
●गुनाह करके कहां छुपायेगा गालिब,
ये जमीन और आसमान सब उसी का है।
Final Words :-
हम आशा करते हैं जो हम आपके लिए Love Quotations In Hindi (लव कोट्स हिंदी) कलेक्शन दिए हैं। वो आपको बहुत अच्छे लगे होंगे।जो आप की बहुत ही मदद करेंगे प्यार का रिश्ता मजबूत करने में ।
आप को Love Quotations In Hindi with image(लव कोट्स हिंदी) कैसे लगे comment करके जरूर बताएं।
Thank You...
Post a Comment
Share My Post for Friends......
Comment for My Work