Girls Shayari :-
प्यार ही जिंदगी है परंतु पाना बहुत मुस्किल है आप के समय में जल्दी प्यार नही मिलता है, इस लिए हम आप के लिए Girls Shayari लाये है , इन शायरी को सेंड कर लड़की को इम्प्रेस कर सकते हो ।
![]() |
Girls Shayari |
● मैं इस खुदा काे कैसे मानूँ
मेरी ताे मां खुदा है ...
हां पापा बहुत प्यार करते हैं
पर मां सबसे जुदा है ...
● हर पतंग जानती हैं
अंत में कचरे में ही जाना हैं
लेकिन उससे पहले हमें
आसमाँ छुके दिखाना हैं
● तू मुझे गुनाहगार साबित करने की
जहमत ना उठा।
बस इतना बता क्या-क्या कबुल करना हैं
जिससे मोहब्बत बनीं रहें।
● जो कुछ खो गया उसे भूल जाओ
ताकि जो बाकी है उसे हासिल कर सको।
● आज लाखो रुपये बेकार है
वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी
● प्रेम में जबरदस्ती नही
जबरदस्त होना चाहिए ..
● दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ
बस तू मेरे करीब हो
● इन्सान जिंदगी मे बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दुसरो से प्यार करना
दुसरो को माफ करना और दुसरो की
इज्जत करना नही सीख जाता
समझो कुछ नही सीखा।
● ज़िंदगी में हर एक का एक सपना होता है
पर क़िस्मत का खेल देखो
वो सपना टूट जाता है
या उसे पूरा करने का समय छूट जाता है
● सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है
ये तो अंदरुनी ताकत है
जो सब में नहीं होती
● जिंदगी में कुछ गहरे जख्म
कभी नहीं भरते
इन्सान बस उन्हें छुपाने का
हुनर सीख जाता है
● देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से
लगने लगे हैं तमाम चेहरे अजीब से
● बचपन की सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी ये थी कि
बड़े होते ही ज़िन्दगी मज़ेदार हो जाएगी
● हमें भी शिकायत हुआ करती थी कभी
इन दर्द भरे नगमो से
लेकिन आजकल इसमें हम भी
अपना अक्श पाते हैं
● सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं
मगर ये मैंने कब कहा के मुझे प्यास नहीं
● समझता ही नहीं वो शक्श
मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई।
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया
जिसमें दोस्ती हो।
● कितनी गजब है यह मोहब्बत।
बीच रास्ते में खो गया हूं💖
कल के चक्कर में आज अटक गया हूं
● झूम जाते हैं शायरी के लफ्ज़
बहार के पत्तों की तरह,
जब शुरू होता है
बयां ए हुस्न महबूब का मेरे.
● वो आज गुमसुम सी जो बैठीं हैं
या तो हमारी बात दिल पर लगी है
या हमारी बातो से दिल लगा बैठी है
● बेगुनाह कोई नहीं है,
सबके राज़ होते हैं..
● किसी के "छुप" जाते हैं,
तो किसी के "छप" जाते हैं..
● इतनी चाहत के बाद भी
तुझे एहसास ना हुआ,
● जरा देख तो ले,
दिल की जगह पत्थर तो नहीं...
● जाने क्या था जाने क्या है
जो मुझसे छुट रहा है
● यादें कंकर फेंक रही है
और दिल अंदर से टूट रहा है
● रहमतों की कमी नहीं
'ऊपरवाले' के ख़ज़ाने में...
● झांकना खुद की झोली में है कि
कहीं कोई 'सुराख' तो नही....
● सब अच्छे ही होते हैं..
कोई मेरे जैसा क्यों नहीं होता
● शाम आये और घर के लिए
दिल मचल उठे...!!
शाम आये और दिल के लिए
कोई घर ना हो...!!
● डूबते डूबते बचा हूं अभी
और फिर प्यास लग रही है मुझे..!!
● चार दोस्त,दो साइकिलें,
खाली जेब और पूरा शहर,
● एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का...
किताबों में जिंदगी लटक गई है
जब से मेरी जान जान में अटक गई है
● ज़िन्दगी खूबसुरत है
पर तुझे जीना नहीं आता
● हर चीज में नशा है
पर तुझे पिना नहीं आता
● हे पगली तू खुद को क्या समझती है
तुझसे लाख गुना अच्छी तो मेरी मां है
जो बिना बोले ही मेरी आवाज सुनती है
● हाथों की लकीरों को किस्मत कहते हैं
मगर मेहनत करते हैं बेचारे हाथ
और तालियां बटोरी है पंडितों की बात
● दूसरों को बर्बाद कर हंसते हैं लोग
एक समय ही ऐसा है
जिसे बर्बाद कर रोते हैं लोग
● हिम्मत नहीं तो, प्रतिष्ठा नहीं..
विरोधी नहीं, तो प्रगति नहीं..
● पाँव हौले से रख
कश्ती से उतरने वाले
जिंदगी अक्सर किनारों से ही
खिसका करती है ...
● फोन से block किया चलेगा
दिल से न होना चाहिए
प्यार एकतरफा नही चलेगा
दोनों ओर से होना चाहिए
● अभी तो दोस्ती करने का मन बनाया
तकरार करूं कैसे ?
अभी ताे खफा़ नज़र आ रही है
इकरार करूं कैसे ?
● तुम्हारी ऑखाें से ऑखें
मिलाने का मन कर रहा है
● अब साेने का नही
तुम्हें जगाने का मन कर रहा है
● ज़िंदगी छोटी सी सही,
पर दिल हर किसी से लगाइये नहीं..!
जीवन होता बहुत सरल है, उलझाइये नहीं,
● कैसे संभालू.....!
कैसे भूला दूं...!!
अब ऐसे मझधार में छोड़ गयी हो मुझे
आखिर करूं क्या मैं...
अब तू ही बता मेरे राही
● माना कि हवाए भी अपना
रूख बदलती है
पर इंसान जितना तो नहीं
Girls Ko Propose ke Liye Shayari :-
![]() |
Girls Shayari |
● स्कूल की पडाई
सिर्फ़ जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए है
अपने जीवन में काम आए ऐसे पाठ तो
दुनिया वाले सिखाते हैं
● चला था ज़िक्र ज़माने की बेवफ़ाई का
सो आ गया है तुम्हारा ख़याल वैसे ही
● चित्रकार तुझे
उस्ताद मानूँगा,
दर्द भी खींच
मेरी तस्वीर के साथ.......
● ऐब भी बहुत है मुझमें और खूबियां भी
ढूंढने वाले तू सोच , तुझे क्या चाहिए......
● बढ़ती गयी दिन-ब-दिन उनकी मनमर्ज़ियाँ.... !!
फिर हुआ यूँ कि हम फिर से अजनबी हो गए .....!!
● सब तेरी मोहब्बतों की इनायत है वरना,
मैं क्या!मेरा दिल क्या!मेरी शायरी क्या!!
● लिखता हूँ खुद को खत भी तेरे ही नाम से
देता हूँ दिल को तसल्ली यूँ भी कभी-कभी
● “अब परछाईयों का भी बोझ नहीं मुझ पर
इतना सुकून है अंधेरों में " ...!!
● क्या तुम उस वक़्त मिलने आओगे ?
साँस जब घर बदल रही होगी......
● " ख़ुदकुशी हमेशा जिस्म ही नहीं करते ,
कुछ ख़्याल समय की चौखट पर यूँ हीं
झूल जाया करते हैं " !!
● गणित पढ़ते पढ़ते बरसो गुजर गए
आपकी_आँखों मे झाँका तो जाना सब शून्य है...
आज फुर्सत से बैठ कर कहीं...!!
अपने ज़िन्दा होने पर रोया जाए...!!
● एक-एक कर साल गिर रहें है टूट कर,
वक़्त को ये कैसा पतझड़ लगा है..!!
● " ज़िस्म अटका रहा .... ख्वाहिशों में और ...
ज़िंदगी हमें जीकर चलती बनी " !!
●शायरी इतनी क्या लिखी वाे नाराज़ हाे गई...
हमें Good night कहने से पहले ही साे गई...
● मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए,
अगर अच्छे समय की राह देखोगे
तो पूरा जीवन कम पड़ेगा।
● 24 घण्टो में महबूबा आपकी बाहों में होगी..
ऐसा दावा करने वाले
हकीम की बेटी 3 दिन से फरार है
● तेरी आँखों में कुछ ऐसा नशा है...
तुम दिल में , दिल 👀 आंखों में बसा है...
● पंखी उड़ जाए उसका कोई ग़म नहीं
बस शर्त इतनी हे की
डाली हिलनी नहीं चाहिए
● मुस्कुरा कर उन का मिलना और
बिछड़ना रूठ कर..
बस यही दो लफ़्ज़ इक दिन
दास्ताँ हो जाएँगे..
● माना की सभी गलत है तेरी नज़रो में
वैसे तु भी कोई फरिश्ता तो नहीं हैं।
Post a Comment
Share My Post for Friends......
Comment for My Work