Today Modi News :-
पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,
जहां हैं,
वहां रहें,
सुरक्षित रहें।
वयं राष्ट्रे जागृयाम”,
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत नाए रखेंगे:
प्रधानमंत्री Narendramodi की सात बातों में साथ दें-
• बुजुर्गों, बीमार लोगों का ख़्याल
•लॉकडाउन लक्ष्मणरेखा मानें,
• मास्क पहनें
•अपना ख़्याल रखें,
• इम्यूनिटी बढ़ाएँ
• आरोग्य सेतु मोबइल एप डाउनलोड करे
•गरीब परिवार की देखरेख करे
• नौकरी से ना निकालें,
• संवेदना रखे
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई,
बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।आपके त्याग की वजह से भारत अब तक,कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है|
अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा|3 मई तक ट्रेनें नहीं चलेंगी।
अंतिम शब्द :-
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendramodi जी ने आज देश में Lockdown की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। हमें इसका पालन पूर्ण संयम और संकल्प के साथ करना है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरफ़ हमने अभी तक एकजुट होकर हर निर्देश का पालन किया वैसे ही आगे भी करेंगे और कोरोना को हराएँगे।
#3maylockdown
#narendramodi
#IndiaFightsCorona
Thanks You...
Share Post and Comment..
{Latest News} 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा मोदी जी ने कहा घर पर रहे सुरक्षित रहे।
![]() |
Modi Ji |
पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,
जहां हैं,
वहां रहें,
सुरक्षित रहें।
वयं राष्ट्रे जागृयाम”,
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत नाए रखेंगे:
प्रधानमंत्री Narendramodi की सात बातों में साथ दें-
• बुजुर्गों, बीमार लोगों का ख़्याल
•लॉकडाउन लक्ष्मणरेखा मानें,
• मास्क पहनें
•अपना ख़्याल रखें,
• इम्यूनिटी बढ़ाएँ
• आरोग्य सेतु मोबइल एप डाउनलोड करे
•गरीब परिवार की देखरेख करे
• नौकरी से ना निकालें,
• संवेदना रखे
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई,
बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।आपके त्याग की वजह से भारत अब तक,कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है|
अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा|3 मई तक ट्रेनें नहीं चलेंगी।
अंतिम शब्द :-
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendramodi जी ने आज देश में Lockdown की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। हमें इसका पालन पूर्ण संयम और संकल्प के साथ करना है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरफ़ हमने अभी तक एकजुट होकर हर निर्देश का पालन किया वैसे ही आगे भी करेंगे और कोरोना को हराएँगे।
#3maylockdown
#narendramodi
#IndiaFightsCorona
Thanks You...
Share Post and Comment..
Post a Comment
Share My Post for Friends......
Comment for My Work