![]() |
Gulaabo Sitabo Review |
क्विकीज़:-
●नई अमेजन प्राइम ओरिजनल
●हिंदी भाषा
●कॉमेडी ड्रामा
●12 जून (Releasing date)
Trailer breakdown @ Gulabo-Sitabo :-
आयुष्मान का बल्ब रोज़ चोरी हो जाता है और चोर भी कोई और नहीं अमिताभ ही हैं। कभी किराये को लेकर मीठी तक़रार तो कभी हवेली खाली करने को लेकर विवाद, दोनों के बीच लगातार कुछ न कुछ चलता ही रहता है और ट्रेलर हमें सब कुछ दिखाकर भी कुछ नहीं बताता है।
गुलाबो सिताबो की कास्ट(Cast) :-
लीड रोल में हैं आयुष्मान खुराना (सिताबो) जोकि किरायेदार बने हैं और दूसरे लीड हैं अमिताभ बच्चन (गुलाबो) जो कि हवेली के मालिक हैं। इसके अलावा विजय राज़ ( कौआ बिरयानी फेम)और ब्रजेन्द्र काला ( पान सिंह तोमर के रिपोर्टर) आदि अन्य किरदारों में हैं।![]() |
Ayushmann |
![]() |
Abhitabh Bachchan |
क्यों देखें Gulabo -Sitabo :-
बहुत दिन बाद इस टाइप की फ़िल्म आ रही है जोकि आप निश्चित रूप से परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। एकदम हल्की फुल्की कहानी जिसे आप मूड बदलने को देखना चाहेंगे।
आयुष्मान और अमिताभ का अभिनय ज्यादातर उम्दा ही रहता है और ये कहानी भी कुछ वैसी ही है।
शुजीत सरकार अपने निर्देशन के लिए विख्यात हैं और हमे अक्टूबर और पीकू जैसी शानदार फिल्मे दे चुके हैं। कहानी लिखी है जूही चतुर्वेदी ने जिसे शुजीत सरकार ने रंग दिया है तो इस लॉक डाउन वाले दौर में ये एक अच्छी पसंद साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़े:-
Betaal Web Series Review
Pataal lok Review
क्यों न देखें:-
एक ही कारण है कि अगर आप हल्की फुल्की फिल्मे देखने के मन पर नही हैं तो चाहें तो इसे न देखेंConclusion @ Gulabo-Sitabo:-
व्यक्तिगत रूप से मैं इस फ़िल्म को ज़रूर देखना चाहूंगा।बॉलीवुड अब अच्छा सिनेमा कम ही बनाता है तो मैं इस कम मिलने वाले मौके का पूरा लाभ लेना चाहूंगा।आपको हमारा Gulabo-Sutabo Ultimate Review कैसा लगता है , हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।
⫸ इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।
कोई स्पेशल रिव्यु करवाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
Good Information Sir Hindi System
ReplyDeletePost a Comment
Share My Post for Friends......
Comment for My Work